नई दिल्ली:सामाजिक कल्याण और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री नारायण स्वामी (Narayan Swamy, Minister of State in Ministry of Social Welfare and Empowerment) ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में कहा कि दलितों, शोषितों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उनकी पार्टी और मंत्रालय काम करेगा और सभी को न्याय दिलाएगा. जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति पर काम किया जाएगा. साथ ही कर्नाटक की राजनीति पर विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लेकर सिर्फ कोरी अफवाह है. उन्हें ऐसा नहीं लगता कि इसमे कोई सच्चाई है, क्योंकि वह एक बॉर्न लीडर है और शुरू से ही संघ से भी वह जुड़े रहे हैं.
नारायण स्वामी ने कहा कि कर्नाटक में भी वह सोशल जस्टिस मंत्री रह चुके हैं और इसका अनुभव उन्हें पहले से है. हालांकि केंद्र का यह मंत्रालय काफी बड़ा है. ऐसे में अब देश के हर राज्य में हो रहे कार्यों को ध्यान में रखना होगा. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, बुजुर्गों के लिए घर और महिलाओं और अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए भी काफी काम करना है.