दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रताप बाजवा ने गुरदासपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सीएम अमरिंदर को लिखा पत्र

कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ( Pratap Bajwa) ने गुरदासपुर में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को पत्र लिखा है.

प्रताप बाजवा
प्रताप बाजवा

By

Published : Jun 14, 2021, 9:13 PM IST

चंडीगढ़ :कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ( Pratap Bajwa) ने गुरदासपुर में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए वादे को तोड़ा नहीं जा सकता है क्यों कि यह सरकार का वादा है. साथ ही बाजवा ने कहा कि क्षेत्र में इससे कम कुछ भी कांग्रेस पार्टी के लिए विनाशकारी होगा.

कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम अमरिंदर को लिखा पत्र

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के मकसद से गठित राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय इस समिति ने सोनिया को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस पर अब कांग्रेस आलकमान जल्द ही कोई फार्मूला तय करेगा ताकि पंजाब में कलह को खत्म किया जा सके और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू की जा सके.

हालांकि समिति ने पंजाब में सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई सिफारिश नहीं की है, लेकिन उसने यह जरूर कहा है कि पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार या संगठन में उपयुक्त स्थान दिया जाए.

पढ़ें -पंजाब के सांसदों के साथ सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत

पढ़ें -पंजाब : कैबिनेट बैठक में अपने ही दो सांसदों के निष्कासन की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details