नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, सांसदों के निलंबन मुद्दे को लेकर संसद भवन परिसर में आज भी विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया. राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ. उपसभापति हरिवंश ने दोपहर में सरोगेसी विनियमन विधेयक पर चर्चा की शुरुआत कराई, लेकिन विपक्ष का शोरशराबा और हंगामा जारी रहा. हंगामा न थमने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल (8 दिसंबर) 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.
इससे पहले लोक सभा में प्रश्नकाल के दौरान पीएम ग्राम सड़क योजना पर लोकसभा में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का अटल जी का सपना आज पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है. इस योजना से गांवों में रहने वाले लोगों, खासकर किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है. मैं इसके लिए अपनी सरकार को धन्यवाद देती हूं.
सांसद श्याम सिंह यादव ने प्रश्न किया कि क्या ग्रामीण विकास मंत्रालय यूपी में बन रही सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेगा.
एआईटीसी सांसद प्रसून बनर्जी ने 'स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी' के विवरण के बारे में सवाल किया. इस पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया कि भारत ने इस साल ओलंपिक और पैरालिंपिक में सबसे अधिक पदक जीते हैं. 'मिशन ओलंपिक सेल' उत्कृष्ट एथलीट्स को अच्छी गुणवत्ता का प्रशिक्षण देने के लिए चुनता है. उन्होंने कहा कि खेल विश्वविद्यालय के निर्माण में COVID-19 के कारण देरी हुई और वादा किया कि विश्वविद्यालय जल्द ही पूरा हो जाएगा.
अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला अमृतसर में एक खेल अकादमी बनाने की योजना के संबंध में सवाल किया. उन्होंने कहा, पंजाब के लोगों ने ओलंपिक में भारत को गौरव दिलाने में बहुत योगदान दिया है. खेल अकादमी के सवाल का जवाब देते हुए अनपराग ठाकुर वे कहा कि खेल, राज्य का विषय है और वह सदस्य औजला को राज्य के लिए खेल परियोजनाओं की सूची देंगे.
दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह केंद्रीय गृह मंत्रालय से बच्चों के बीच नशीली दवाओं के उपयोग को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के साथ सहयोग के संबंध में प्रश्न किया. इस पर सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने जवाब दिया कि बच्चों में नशीली दवाओं की खपत को कम करने के लिए मंत्रालय ने 'नशा मुक्त भारत अभियान' शुरू किया है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय नशे की गिरफ्त में कैद बच्चों को ठीक करने वाले गैर सरकारी संगठनों को अनुदान जारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद करने के लिए एक हेल्पलाइन (14446) बनाई गई है.
चेन्नई से डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने सवाल किया कि एनसीबी नशा करने वालों को अपराधी क्यों मानता है और मंत्रालय से सर्वेक्षण डेटा प्रदान करने की मांग की.
लोक सभा में शून्यकाल के दौरान वाईएसआरसीपी सांसद तलारी रंगैया ने जाति आधारित जनगणना के महत्व का मुद्दा उठाया. उन्होंने सदन को सूचित किया कि आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में जाति के आधार पर जनगणना करने का निर्णय लिया है.
अधीर रंजन चौधरी ने NEET-PG काउंसलिंग में देरी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर डॉक्टरों की कमी की ओर इशारा करते हुए इसका समाधान करने की बात कही.
मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने देश में पशु क्रूरता के बढ़ते मामलों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम छह दशक पुराना अधिनियम है. उन्होंने सरकार से इस अधिनियम को सख्ती से लागू करने का अनुरोध किया.