दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 2, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 2:26 PM IST

ETV Bharat / bharat

मानसून सत्र का 10वां दिन : संसद में विपक्ष का हंगामा जारी, कार्यवाही बाधित

संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन है. विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. गतिरोध लगातार बना हुआ है. आज संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद दोनों सदनों में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर महिला शटलर पीवी सिंधु को बधाई दी गई. इसके बाद विपक्षी सांसदों ने पेगासस प्रोजेक्ट रिपोर्ट व अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल के दौरान भी राज्य सभा के वेल में आकर सांसद नारेबाजी करते रहे.

मानसून सत्र
मानसून सत्र

नई दिल्ली : संसद में पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून तथा अन्य मुद्दों पर गतिरोध बना हुआ है. लोक सभा और राज्य सभा में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताकर सांसदों ने राज्य सभा के वेल में नारेबाजी की. इस हंगामे के बीच ही राज्य सभा में प्रश्नकाल संचालित किया गया.

इसके अलावा लोक सभा में भी हंगामा जारी रहा. हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हुई. स्पीकर ओम बिरला ने पहले कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की. इसके बाद दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में सांसदों की नारेबाजी जारी रही. इस कारण लोक सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई.

लोक सभा 3.30 बजे तक स्थगित
दो बजे कार्यवाही एक बार फिर शुरू होने के बाद राज्य सभा में उपसभापति हरिवंश ने अन्तर्देशीय जलयान विधेयक, 2021 पर आगे की चर्चा शुरू कराई. इस दौरान हंगामा कर रहे सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इसके अलावा लोक सभा में पीठासीन रमा देवी ने नियम 377 के अधीन आने वाले मुद्दों पर चर्चा शुरू कराई. शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में मदद की अपील के बावजूद सांसदों की नारेबाजी जारी रही. इस कारण कार्यवाही दोपहर 3.30 बजे तक स्थगित कर दी गई.

इससे पहले आज संसद की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को बधाई दी गई है. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीवी सिंधु ने ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन महिला एकल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता. यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है. मैं उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इस सदन की ओर से बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि उनकी उपलब्धि इस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी.

वहीं, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा, 'मैं पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देता हूं. अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है.'

पीवी सिंधु को बधाई देने के बाद दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने पेगासस प्रोजेक्ट रिपोर्ट व अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है. हंगामे के कारण राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

बता दें कि विपक्ष पेगासस प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर चर्चा कराने की अपनी मांग पर अड़ा हुआ है. वहीं, केंद्र सरकार का कहना है कि वह विपक्ष के हर मुद्दे पर जवाब देने के लिए तैयार है. जबकि विपक्ष का कहना है कि सरकार पेगासस मुद्दे पर भी बहस करने के लिए तैयार नहीं है.

आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में विपक्षी सांसदों की बैठक हुई, जिसमें संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई.

सीपीआई (एम) के सांसद ई. करीम ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लोक सभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details