नई दिल्ली : संसद में पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून तथा अन्य मुद्दों पर गतिरोध बना हुआ है. लोक सभा और राज्य सभा में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताकर सांसदों ने राज्य सभा के वेल में नारेबाजी की. इस हंगामे के बीच ही राज्य सभा में प्रश्नकाल संचालित किया गया.
इसके अलावा लोक सभा में भी हंगामा जारी रहा. हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हुई. स्पीकर ओम बिरला ने पहले कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित की. इसके बाद दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में सांसदों की नारेबाजी जारी रही. इस कारण लोक सभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई.
लोक सभा 3.30 बजे तक स्थगित
दो बजे कार्यवाही एक बार फिर शुरू होने के बाद राज्य सभा में उपसभापति हरिवंश ने अन्तर्देशीय जलयान विधेयक, 2021 पर आगे की चर्चा शुरू कराई. इस दौरान हंगामा कर रहे सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इसके अलावा लोक सभा में पीठासीन रमा देवी ने नियम 377 के अधीन आने वाले मुद्दों पर चर्चा शुरू कराई. शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में मदद की अपील के बावजूद सांसदों की नारेबाजी जारी रही. इस कारण कार्यवाही दोपहर 3.30 बजे तक स्थगित कर दी गई.
इससे पहले आज संसद की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को बधाई दी गई है. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीवी सिंधु ने ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन महिला एकल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता. यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है. मैं उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए इस सदन की ओर से बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि उनकी उपलब्धि इस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी.