सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने को लेकर सत्तापक्ष की तरफ से मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे चर्चा करने को तैयार हैं, लेकिन प्रतिपक्ष इस मुद्दे पर गंभीर नजर नहीं आ रही है. ऐसे में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी और तेज होने लगी, जिसके बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Monsoon Session 2023 : लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
15:57 July 24
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
14:38 July 24
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू, अमित शाह ने कहा- मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार
मणिपुर मुद्दे पर पहले के तीन स्थगन के बाद दोपहर ढाई बजे जैसे ही सदन दोबारा शुरू हुआ अमित शाह ने कहा कि सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि वे संसद में मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा के लिए तैयार हैं. अमित शाह ने संसद में कहा, ''सभी सदस्यों से मेरा आग्रह है कि एक बहुत संवेदनशील मुद्दे पर काफी सदस्यों ने सत्ताधारी दल और विपक्ष के सदस्यों ने चर्चा की मांग की है. मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं. मुझे मालूम नहीं है विपक्ष क्यों चर्चा नहीं चाहता है. मेरे विपक्ष के नेता को आग्रह है चर्चा होने दें. महत्वपूर्ण मसले पर पूरे देश के सामने सच्चाई जाए बहुत महत्वपूर्ण है."
14:11 July 24
आप सांसद संजय सिंह के निलंबन पर दिल्ली के मंत्री और आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यसभा सभापति ने संजय सिंह को निलंबित कर दिया. यह सही नहीं है, यह लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है. सदन स्थगित होने के बाद, हम सभापति के पास गए और उनसे इस निलंबन को रद्द करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि हमारी बात बिल्कुल नहीं सुनी जा रही है.
12:56 July 24
प्रधानमंत्री संसद के प्रति जवाबदेह- शशि थरूर
संसद में मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की विपक्ष की मांग पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'प्रधानमंत्री संसद के प्रति जवाबदेह हैं. दुनिया में कोई भी संसदीय लोकतंत्र नहीं है, जिसमें संसद को प्रधानमंत्री से मिलने, सवाल करने और सुनने का मौका नहीं मिलता है.
12:30 July 24
आप सांसद संजय सिंह पर पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित
मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया.
12:11 July 24
11:35 July 24
11:30 July 24
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई है.
11:21 July 24
11:16 July 24
11:03 July 24
10:35 July 24
मणिपुर मुद्दे पर I.N.D.I.A. का संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन
मणिपुर पर पीएम मोदी के दोनों सदनों में बयान देने की मांग को लेकर विपक्षी दलों (आई.एन.डी.आई.ए.) ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
10:21 July 24
मणिपुर की स्थिति बेहद गंभीर, सदन में चर्चा का विषय- मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का कहना है कि कानून को अपना काम करना चाहिए लेकिन मणिपुर में जो हो रहा है और देश के अन्य हिस्सों में जो हुआ है, उसमें अंतर है. पिछले 77-78 दिनों से लगातार हिंसा हो रही है. मणिपुर में राज्य लगभग ढह गया है, राज्य में पूरी तरह से जातीय विभाजन है. इसलिए जो कोई भी मणिपुर की बेहद गंभीर स्थिति की तुलना देश के अन्य हिस्सों में होने वाली किसी भी चीज से करने की कोशिश करता है, उसके पास बेहतर शब्द का अभाव है, संवेदनशील मुद्दों के प्रति उसका दृष्टिकोण या तो पूरी तरह से गलत जानकारी वाला है या पूरी तरह से बचकाना है.
10:15 July 24
पीएम मोदी को मणिपुर मुद्दे पर बोलना चाहिए- राघव चड्डा
आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि देश की मांग है कि सरकार और पीएम मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर बोलना चाहिए. देश में शांति बहाल करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. आज हम इस मुद्दे के खिलाफ संसद में विरोध करने जा रहे हैं. राज्यसभा के सभापति को हमें मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने की अनुमति देनी चाहिए.
09:26 July 24
आप सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने पर चर्चा के लिए संसद में कामकाज निलंबित करने का नोटिस दिया।
09:21 July 24
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा हिमाचल प्रदेश राज्य के संबंध में अनुसूचित जनजातियों की सूची में कुछ समुदायों को शामिल करने के लिए संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 में संशोधन करने के लिए विचार और पारित करने के लिए आज राज्यसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2022 पेश करेंगे. यह विधेयक पिछले साल लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.
08:46 July 24
RJD सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में मणिपुर मु्द्दे पर चर्चा की मांग की
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है, साथ ही मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने की मांग की है.
08:44 July 24
सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की है.
07:46 July 24
मनीष तिवारी ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने मणिपुर में हो रहे जातीय संघर्ष पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
06:31 July 24
संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन
नई दिल्ली:संसद के मानसून सत्र 2023 का आज तीसरा दिन है. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मणिपुर की घटना को लेकर दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी रहने के आसार हैं. कांग्रेस नीति विपक्ष ने केंद्र सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई है. मानसून सत्र के दूसरे दिन मणिपुर की घटना पर विपक्षी दलों के सांसदों के जबरदस्त हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई. यही हाल राज्यसभा का भी रहा. राज्यसभा की कार्यवाही भी पहले दोपहर 2:30 बजे और फिर 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बता दें, संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में केंद्र सरकार को दिल्ली सेवा अध्यादेश समेत 31 बिल पास करने हैं. वहीं, इससे पहले शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटना बहुत गंभीर है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ विरोधी दल मणिपुर घटना को लेकर संसद की कार्यवाही को चलने देना नहीं चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा है कि मणिपुर में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है.' उधर, बीजेपी ने भी पश्चिम बंगाल और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर INDIA (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) का मुकाबला करने की रणनीति तैयार की है.
सरकार चर्चा के लिए तैयार: संसद में मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि स्पीकर जब भी निर्देश देंगे हम चर्चा के लिए तैयार हैं. अमित शाह ने अध्यक्ष और सभापति से आधिकारिक तौर पर कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं. विपक्ष द्वारा नई-नई मांगें लाना और चर्चा को बाधित करना गलत है. अहम बिल हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी संसद में व्यापक चर्चा करना चाहती है. विपक्ष सिर्फ गलत कहानी गढ़ने और संसद की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करता है.