नई दिल्ली: संसद का बजट इस महीने के आखिर में शुरू होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 31 जनवरी से सत्र शुरू होगा और 9 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. वह दोनों सदनों को संबोधित करेंगी.
इस बजट सत्र के दौरान किसी बड़े विधायी बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, महिला किसानों के लिए बड़ी घोषणा की जा सकती है. महिला किसानों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को दुगना किया जा सकता है. वर्तमान में इसकी राशि 6000 रुपये प्रति वर्ष है जिसे बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जा सकता है.