दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां शराबी बेटे को पीटकर मार डाला, बोरे में फेंक दी लाश - Parents murder alcoholic son

तमिलनाडु पुलिस ने एक दंपती को बेटे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बेटा रोज घर में शराब पीकर हंगामा करता था. उसका व्यवहार असहनीय हो जाने पर माता-पिता ने यह कदम उठाया. पढ़ें पूरी खबर.

Parents killed and burned their drunken son
घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Jan 30, 2022, 6:51 AM IST

मदुरै :तमिलनाडु के मदुरै जिले में वैगई नदी के पास बोरे में एक व्यक्ति का जला शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पहचान अराप्पलैयम का मणिकंदन (42) के रूप में हुई. वहीं, सीसीटीवी में एक दंपती को साइकिल पर बोरे में कुछ ले जाते देखा गया.

तमिलनाडु में बेटे की हत्या में गिरफ्तार

पुलिस ने जब दंपती से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने ही शराबी बेटे को पीट-पीट कर मार डाला. उसे जलाया ताकि पहचान न हो सके फिर बोरे में भरकर साइकिल पर ले जाकर शव फेंक दिया. दरअसल बेटा अपनी पत्नी से अलग हो गया था और माता-पिता के साथ रह रहा था. रोज घर में शराब पीकर हंगामा करता था. उसका व्यवहार असहनीय हो जाने पर माता-पिता ने यह कदम उठाया.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

घटनास्थल के पास मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मुरुगेसन और कृष्णवेनी साइकिल पर बोरे में कुछ ले जाते दिख रहे हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- मां ने एक साल के बच्चे का गला काट कर खेत में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details