मदुरै :तमिलनाडु के मदुरै जिले में वैगई नदी के पास बोरे में एक व्यक्ति का जला शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पहचान अराप्पलैयम का मणिकंदन (42) के रूप में हुई. वहीं, सीसीटीवी में एक दंपती को साइकिल पर बोरे में कुछ ले जाते देखा गया.
पुलिस ने जब दंपती से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने ही शराबी बेटे को पीट-पीट कर मार डाला. उसे जलाया ताकि पहचान न हो सके फिर बोरे में भरकर साइकिल पर ले जाकर शव फेंक दिया. दरअसल बेटा अपनी पत्नी से अलग हो गया था और माता-पिता के साथ रह रहा था. रोज घर में शराब पीकर हंगामा करता था. उसका व्यवहार असहनीय हो जाने पर माता-पिता ने यह कदम उठाया.