दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाही सफर के लिए तैयार पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन, 8 अक्टूबर को होगा फेम टूर - Palace on Wheels Official tour

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन प्रदेश में एक बार फिर संचालित होने के लिए (Palace on Wheels Official tour) तैयार है. 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री गहलोत हरी झंडी दिखाकर फेम टूर को रवाना करेंगे. जिसके बाद आधिकारिक टूर 12 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा.

Palace on Wheels trains restart, Palace on Wheels in rajasthan
शाही सफर के लिए तैयार पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन.

By

Published : Oct 2, 2022, 8:35 PM IST

जयपुर.करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में एक बार फिर से शाही सफर शुरू होने (Palace on Wheels trains restart) जा रहा है. प्रदेश में पैलेस ऑन व्हील्स फिर से चलने को तैयार है, जिसका फेम टूर 8 अक्टूबर को होगा. 8 अक्टूबर को करीब शाम 4:00 बजे दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर सीएम अशोक गहलोत फेम टूर को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. फेम टूर में जयपुर से सवाई माधोपुर, चित्तौड़, उदयपुर, बूंदी, अजमेर शामिल होंगे.

राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के मुताबिक 4 अक्टूबर को रेलवे के साथ पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के (Palace on Wheels Fame Tour) दोबारा संचालन के लिए एग्रीमेंट किया जाएगा. इसके बाद 8 अक्टूबर को ट्रेन का फेम टूर होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. करीब सवा करोड़ रुपए की लागत से शाही ट्रेन का रिफर्बिशमेंट कार्य हुआ है. वहीं, फेम टूर के लिए छोटा पैकेज तैयार किया गया है, जो जयपुर से शुरू होकर रणथंभौर, चित्तौड़, उदयपुर, बूंदी, अजमेर होते हुए वापस जयपुर जाकर संपन्न होगा.

पढ़ें. कोरोना के कारण बंद हुई ये ट्रेन फिर से चलेगी Railway Ministry की हरी झंडी

मुख्यमंत्री पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के पहला आधिकारिक टूर को 12 अक्टूबर को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना (Palace on Wheels Bookings) करेंगे. पहले टूर के लिए 38 केबिन अभी तक बुक हो चुके हैं. दूसरा टूर 19 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसके लिए 9 केबिन बुक हो चुके हैं. वहीं भाई दूज के दिन 26 अक्टूबर को शुरू होने वाले टूर के लिए 47 केबिन बुक हो चुके हैं. ऐसे में पर्यटन विकास निगम प्रयास कर रहा है कि 26 अक्टूबर की बुकिंग को 19 अक्टूबर में समायोजित किया जाए. ताकि दीपावली टूर शानदार हो सके और पर्यटकों को देश के सबसे बड़े त्यौहारों की झलक मिल सके. पैलेस ऑन व्हील ट्रेन में एक बार में 82 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं.

पढ़ें. Palace on Wheels : सितंबर से चलेगी पैलेस ऑन व्हील ट्रेन: आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़

फेम टूर में राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में आने वाले कुछ इन्वेस्टर्स, ट्रैवल एजेंट, टूर ऑपरेटर, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, पर्यटन निगम प्रबंध निदेशक वीपी सिंह, कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार योगी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

कोरोना के कारण बंद किया गया था संचालन : कोरोना के चलते पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन (Palace on Wheels Official tour) का संचालन 2019 में बंद कर दिया गया था. अब पर्यटन विकास निगम के प्रयासों से पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का संचालन दोबारा से शुरू किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे से नया एग्रीमेंट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details