धर्मशाला :हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क के पकड़ने का पता चला है. कांगड़ा के करेरी में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क संकेतों का पता लगने के बाद जिला प्रशासन ने दूरसंचार विभाग को इसकी सूचना दी है.
पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क के संकेत
जिले में पाकिस्तानी नेटवर्क पकड़ने का पता लगने को लेकर जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने बताया कि कुछ ट्रैकर्स करेरी झील गए थे. जहां उन्हें पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क के संकेत मिले थे. करेरी झील जोकि समुद्र तल से 2900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह जिला मुख्यालय से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना दूरसंचार विभाग को दे दी गई है.
नेटवर्क पकड़ते ही अपने आप बदल गया मोबाइल का टाइम
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैकर्स ने अधिकारियों को बताया कि जब भारतीय सेलुलर ऑपरेटर के सिग्नल नहीं मिले तो उनके मोबाइल फोन ने पाकिस्तानी मोबाइल फोन के नेटवर्क पकड़ लिए थे. ट्रैकर्स ने बताया कि पाकिस्तानी नेटवर्क मिलने के बाद मोबाइल में दिखने वाले समय में भी बदलाव हो गया था. ट्रैकर्स ने कहा कि पाकिस्तानी सिग्नल इतने मजबूत थे कि मोबाइल फोन अपने आप पाकिस्तान स्टैंडर्ड टाइम (पीएसटी) पर चले गए थे.