दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : पाकिस्तान से रिहा होकर लौटा शख्स लापता, पुलिस ने ढूंढा

पाकिस्तान की जेल में 20 साल से अधिक बिताने के बाद पिछले साल नवंबर में अपने परिवार से मिलने वाले शख्स बिरजू कुलु पिछले शनिवार को लापता हो गए थे, लेकिन अब पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला है.

पाकिस्तान की जेल से लौटा शख्स
पाकिस्तान की जेल से लौटा शख्स

By

Published : Jan 5, 2021, 5:29 PM IST

भुवनेश्वर : पाकिस्तान की जेल में 20 साल बिताने के बाद पिछले साल नवंबर में अपने परिवार से मिलने वाला शख्स बिरजू कुलु पिछले शनिवार लापता हो गए थे. पुलिस ने अब उन्हें ढूंढ लिया है. खबरों के मुताबिक, पुलिस को वह अंगुल जिले के एक मार्केट में मिले.

पाकिस्तान की जेल से लौटे लापता शख्स को पुलिस ने ढूंढा

रिपोर्ट के मुताबिक, कुलु शनिवार को अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद उनकी बहन ने आसपास के इलाकों में उनकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद कुलु के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई.

बता दें कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के जंगरपाड़ा निवासी कुलु उस समय चर्चा में आए थे, जब सुंदरगढ़ की एसपी सागरिका नाथ को विदेश मंत्रालय से लाहौर जेल से उनके रिहा होने की सूचना मिली थी.

पढ़ें - लाहौल घाटी में पहाड़ों से टूटकर फिसल रहे ग्लेशियर, देखें वीडियो

जिला प्रशासन द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और पाकिस्तान की जेल से दो दशक से अधिक कैद काटने के बाद अपने मूल निवास पर लौटने पर कुटरा ब्लॉक कार्यालय में उन्हें सम्मानित किया गया.

उल्लेखनीय है कि वह 25 साल पहले अचानक लापता हो गए थे. लंबे समय तक उनकी कोई सूचना न मिलने के बाद परिवार ने उन्हें मृत मान लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details