श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आकाशीय बिजली के कारण 250 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई. यहां के कोकरनाग क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को खराब मौसम के चलते आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओले पड़े. एक चरवाहे ने बताया कि आकाशीय बिजली से उनकी 350 में से 250 भेड़ों की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ितों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
जम्मू-कश्मीर : आकाशीय बिजली से 250 से ज्यादा भेड़ों की मौत
जम्मू-कश्मीर में आकाशीय बिजली से 250 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई. बता दें कि घाटी में खराब मौसम से इन दिनों पशुपालन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
50 भेड़ों की मौत जम्मू कश्मीर
उसने यह भी बताया कि बर्फबारी और आकाशीय बिजली जैसे खराब मौसम के चलते पशुपालन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन भेड़ों के मालिक, अनंतनाग के फैयाज अहमद भट्ट, अब्दुल राशिद, अब्दुल रहमान, अरशद अहमद और मोहम्मद अशरफ हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में कश्मीर घाटी में ओलावृष्टि, बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें-Jammu Kashmir: बिजली गिरने से 50 भेड़ों की मौत