दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Covid vaccine doses : भारत में अबतक कोविड-19 टीके की 132 करोड़ से अधिक खुराक दी गई - vaccine doses

भारत में अबतक कोविड-19 टीके (Covid vaccine) की 132 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी.

vaccine-doses  (file photo)
टीकाकरण (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 10, 2021, 11:33 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार तक देश में 132 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को शाम सात बजे तक 68 लाख से अधिक (68,63,955) खुराक दी गई. एक दिन में दी गई इन खुराकों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है क्योंकि अंतिम आंकड़ों का संकलन देर रात तक होगा.

गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी. भारत में एक मई से 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड टीका लगाने का कार्य शुरू किया गया था.

पढ़ें- Omicron : मास्क के कम उपयोग पर नीति आयोग की चेतावनी, मास्क व टीके दोनों महत्वपूर्ण

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details