नई दिल्ली :विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को कहा कि विचाराधीन कैदियों सहित 8,437 भारतीय कैदी दुनिया भर की विभिन्न जेलों में बंद हैं. यह जानकारी भारतीय संघ मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद डॉ. एम. पी. अब्दुस्समद द्वारा विदेश में जेलों में बंद विचाराधीन कैदियों और प्रवासी दोषियों के विवरण के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, वी मुरलीधरन की लिखित प्रतिक्रिया के रूप में आई है.
एमओएस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार कुल 8,437 भारतीय कैदी, जिनमें अंडरट्रायल भी शामिल हैं, दुनिया भर की विभिन्न जेलों में बंद हैं. इनमें से ज्यादातर भारतीय कैदी खाड़ी देशों में बंद हैं. खाड़ी देशों में बंद कैदियों की संख्या करीब 4,795 है.
एमओएस द्वारा प्रदान किए गए विवरण के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 1,966 भारतीय कैदी, सऊदी अरब में 1,362, कतर में 682, कुवैत में 428, बहरीन में 265 और ओमान में 92 भारतीय कैदी बंद हैं. ये सभी देश खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सदस्य हैं. इसके अलावा भारत के पड़ोसी देश नेपाल में 1,222, मलेशिया में 606, यूनाइटेड किंगडम (यूके) में 237, भारतीय कैदी बंद हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में 294, पाकिस्तान में 51, चीन में 170 कैदी बंद हैं.