दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविड-19 के एक और टीके के परीक्षण के लिए आवेदन किया - सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया

कोरोना वैक्सीन के लिए सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया की साझेदार नोवावैक्स ने उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं. इस बात की जानकारी अदार पूनावाला ने ट्वीट कर दी.

कॉनसेप्ट इमेज
कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Jan 30, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 5:30 PM IST

नई दिल्ली : सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी ने कोविड-19 के एक और टीके का परीक्षण शुरू करने के लिए आवेदन किया है तथा संस्थान को जून 2021 तक इसके उत्पादन की उम्मीद है.

एसआईआई पहले ही ‘कोविडशील्ड’ टीके का उत्पादन कर रहा है ,जिसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनका ने विकसित किया है. देश में अभी चल रहे टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र ने ‘कोविडशील्ड’ टीके की एक करोड़ 10 लाख खुराक खरीदी हैं.

पूनावाला का ट्वीट

पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा, 'नोवावैक्स के साथ कोविड-19 टीके के लिए हमारी साझेदारी ने उत्कृष्ट प्रभावी नतीजे दिए हैं. हमने भारत में परीक्षण शुरू करने के लिए आवेदन किया है. जून 2021 तक ‘कोवोवैक्स’ का उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है.'

पढ़ें- किसानों के साथ सरकार को बैठक जारी रखनी चाहिए : पंजाब सीएम

देश भर में कोविड-19 के खिलाफ 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि इसमें करीब तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों तथा कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Last Updated : Jan 30, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details