दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: NDA के सामने PDA, विपक्षी महागठबंधन का नया नाम तय, शिमला में होगी घोषणा

बिहार में 23 जून को हुई विपक्षी एकता की बैठक के बाद शनिवार को भाकपा के महासचिव डी राजा के प्रेस कान्फ्रेंस में विपक्षी दलों के गठबंधन का नया नाम सामने आया है. प्रेस कान्फ्रेंस में नए गठबंधन के लिए 'पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस' का जिक्र किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

विपक्षी महागठबंधन का नया नाम तय
विपक्षी महागठबंधन का नया नाम तय

By

Published : Jun 25, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 2:54 PM IST

पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने विपक्षी एकताके बाद पार्टी की कार्य योजना को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की थी. इसमें विपक्षी एकता के लिए बने गठबंधन को नया नाम दिया है. इसमें इस एलायंस के लिए पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) का इस्तेमाल किया गया है. बताया जा रहा है कि शिमला में होने वाली बैठक में एलायंस के नाम पर मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ें :Bihar Politics: 2024 से पहले बिहार में ताकत दिखाएगी CPI, 2 नवंबर को गांधी मैदान में होगी रैली

भाकपा के प्रेस कान्फ्रेंस में हुआ था जिक्र: शनिवार को पटना में आयोजित भाकपा के प्रेस कान्फ्रेंस में भी राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने ब्रिफिंग के दौरान 'पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस' की शिमला में होने बैठक का जिक्र किया था. डी. राजा की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में लिखा है 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर आहूत देश के प्रमुख विपक्षी दलों की बैठक में मौजूद 15 राजनीतिक दलों ने एकजुट हुए थे. भाजपा हटाओ देश बचाओ का संकल्प लिया गया था. अब आगे पीडीए की बैठक शिमला में होगी, उसमें अलायंस की कार्ययोजना को विस्तृत रूप दिया जाएगा.

पीडीए होगा नाम:बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों के एलायंस के नाम पर चर्चा हुई है. यही कारण है कि भाकपा के प्रेस कान्फ्रेंस में इस एलायंस के लिए पीडीए नाम लिया गया. इतना को निश्चित हो गया है कि विपक्षी एकता के लिए जो कवायद चल रही है. उस फ्रंट का नामाकरण किया जा चुका है और खबर यह भी है कि शिमला में होने वाली बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा भी की जा सकती है. फिलहाल भाकपा के प्रेस रिलीज और कांफ्रेंस से विपक्षी दलों के एलायंस के लिए 'पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस' यानी पीडीए नाम सामने आया है.

Last Updated : Jun 25, 2023, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details