दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kulgam Encounter: कुलगाम में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के बड़ी कामयाबी मिली है. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी है कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. अभी तक आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

Jammu and Kashmir News
कुलगाम

By

Published : Jun 27, 2023, 6:29 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 8:07 AM IST

कुलगाम में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर

श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हावड़ा गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी के मारे जाने की खबर है जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी किस संगठन से जुड़ा हुआ था. इस बात का भी बता लगाया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में झड़प शुरू हो गई. इस बीच पुलिस और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत आपराधिक सामग्री बरामद की है. उक्त झड़प से इलाके में भय व दहशत का माहौल है. फिलहाल प्रभावित इलाके में सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.

बीते रोज, 26 जून को केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान एनआईए के अधिकारी अहम दस्तावेजों को खंगाले. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) घाटी के बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमार कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें-

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा में पीएसए के तहत गिरफ्तार युवक के घर पर भी छापेमारी की थी. पुलवामा के सिथुरगुंड, काकापुरा और रत्नीपुरा जिलों में भी ये छापेमारी की. रत्नीपोरा इलाके में गुलाम मुहम्मद मीर के बेटे मुदस्सर अहमद मीर के यहां भी छापा मारा, जबकि सिहात्रागंड काकापोरा में मुहम्मद अकबर गनई के बेटे गुलाम मुहम्मद गनई के घर पर भी छापा मारा. इस दौरान एजेंसी के अधिकारियों ने मुहम्मद गनई को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की गई. इससे पहले 24 जून को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पार करने का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया था.

Last Updated : Jun 27, 2023, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details