दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले से सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी को गिरफ्तार किया. उसके पास के हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है.

By

Published : May 1, 2022, 3:54 PM IST

Updated : May 1, 2022, 5:22 PM IST

one terrorist arrested in kulgam
कुलगाम से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले से सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'कुलगाम पुलिस और सेना (34 राष्ट्रीय राइफल्स) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी यामीन युसूफ भट को गिरफ्तार किया जो गाडीहामा कुलगाम का रहने वाला है.'

जम्मू कश्मीर पुलिस का ट्वीट.

पुलिस ने कहा कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोलाबारूद, पिस्तौल, दो ग्रेनेड तथा पिस्तौल के 51 कारतूस बरामद किए गए. अधिकारियों के अनुसार, एक 'हाइब्रिड' आतंकवादी वह होता है जो अपने आकाओं द्वारा सौंपें गए काम को करता है और फिर अपने सामान्य जीवन में लौट जाता है तथा अगले अभियान का इंतजार करता है.

बता दें कि इससे पहले 27 अप्रैल को पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें - दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश के दो आतंकी ढेर

Last Updated : May 1, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details