श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित लडूरा इलाके (Ladoora) में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba terrorist) का एक आतंकवादी पकड़ा गया है. सेना के तलाशी अभियान के दौरान उसे दबोचा गया. उसके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
सुरक्षा बलों ने रफियाबाद के लडूरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान लश्कर के एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पकड़े गये संदिग्ध आतंकवादी की पहचान मोहम्मद इकबाल खान (Md Iqbal Khan) के रूप में हुई है. वह जगू खरेन, बीरवाह, बडगाम (Jagu kharen, Beerwah, Budgam) का रहने वाला है. छानबीन के दौरान उसके पास से एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन और नौ एमएम की पांच गोलियां बरामद की गईं.