दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : अन्नाद्रमुक उम्मीदवार के कर्मियों के घर से ₹1 करोड़ जब्त - तमिलनाडु विधानसभा चुनाव

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले अन्नाद्रमुक के एक उम्मीदवार के कर्मियों के घर से एक करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. आयकर विभाग को चंद्रशेखर द्वारा मतदाताओं को पैसे देने के लिए बेहिसाब धन जमा करने की सूचना मिली थी. बता दें कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.

chandrashekhar
chandrashekhar

By

Published : Mar 29, 2021, 3:56 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के त्रिची जिले में आयकर विभाग की टीम ने अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार चंद्रशेखर के कर्मियों के घरों से करीब एक करोड़ रुपये जब्त किए हैं. चंद्रशेखर त्रिची जिले के मनप्पराई निर्वाचन क्षेत्र से एआईएडीएमके के उम्मीदवार हैं. उन पर चुनाव के लिए अवैध तरीके से पैसे जमा करने का आरोप है.

अवैध रूप से पैसे रखने की सूचना पर आयकर विभाग ने चंद्रशेखर के जेसीबी चालक और दो अन्य कर्मियों के घर पर छापामार कार्रवाई की. छह घंटे तक चली छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने एक करोड़ रुपये बरामद किए.

पढ़ें -आयकर विभाग ने द्रमुक नेता के ठिकानों पर की छापेमारी

अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार चंद्रशेखर पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को पैसे देने के लिए अपने कर्मचारियों के घरों में बेहिसाब धन जमा किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details