दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक पीएम इमरान खान ने अलापा कश्मीर का राग, कहा भारत उठाए पहला कदम

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर मसले को सुलझाने को वो अपनी कोशिश करेंगे, लेकिन भारत को पहला कदम उठाना होगा.

By

Published : Mar 17, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:07 PM IST

कश्मीर मुद्दे पर सुलह को तैयार, भारत ले पहला कदम : इमरान खान
कश्मीर मुद्दे पर सुलह को तैयार, भारत ले पहला कदम : इमरान खान

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि उनके मुल्क के साथ शांति रखने पर भारत को इसका आर्थिक लाभ मिलेगा. इससे भारत को पाकिस्तानी भू-भाग के रास्ते संसाधन बहुल मध्य एशिया में सीधे पहुंचने में मदद मिलेगी.

खान ने दो दिवसीय इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता के उदघाटन भाषण में कहा कि उनकी सरकार ने 2018 में सत्ता में आने के बाद भारत के साथ बेहतर संबंधों के लिए हर चीज की है और अब भारत की बारी है.

उन्होंने कहा, 'भारत को पहला कदम उठाना होगा. वे जब तक ऐसा नहीं करेंगे, हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें :LIVE : कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों संग बैठक के बाद पीएम मोदी का संबोधन

गौरतलब है कि भारत ने पिछले महीने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ आतंक, बैर और हिंसा मुक्त माहौल के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध की आकांक्षा करता है. भारत ने कहा था कि इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है कि वह आतंकवाद और शत्रुता मुक्त माहौल तैयार करे.

Last Updated : Mar 17, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details