दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कॉटलैंड से लौटी युवती Omicron से संक्रमित, उत्तराखंड का पहला मामला - Omicron First Case Found in Uttarakhand

उत्तराखंड में ओमीक्रोन (Omicron) का पहला मामला सामने आया है. देहरादून की एक युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा (Director General of Health Dr. Tripti Bahuguna) ने मामले की तसदीक की है. युवती 8 दिसंबर को ही स्कॉटलैंड (Scotland) से लौटी थी.

omicron case detected in uttarakhand
उत्तराखंड में ओमीक्रोन

By

Published : Dec 22, 2021, 10:24 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है. देहरादून की एक महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variants ) की पुष्टी हुई है. उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने मामले की पुष्टी की है.

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ((Director General of Health Dr. Tripti Bahuguna)) के मुताबिक देहरादून की कांवली रोड निवासी 23 साल की युवती बीती 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंची थी. इस दौरान एयरपोर्ट पर युवती का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसमें युवती की आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR report) निगेटिव आई थी. युवती 8 दिसंबर की शाम को ही कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंच गई थी. सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसंबर को युवती से अपना सैंपल जांच हेतु एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया.

महानिदेशक डॉ. बहुगुणा ने बताया कि लैब रिपोर्ट के मुताबिक युवती का सैंपल 12 दिसंबर को पॉजीटिव पाया गया. इसके बाद युवती को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया था. युवती को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने और निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया था. युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन किट भी उपलब्ध कराई गई थी. जिला सर्विलांस इकाई द्वारा युवती की निरंतर निगरानी की जा रही है. उसके माता-पिता का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बुधवार को मिले 27 नए कोरोना संक्रमित, 184 एक्टिव मरीज

महानिदेशक डॉ. तुप्ति बहुगुणा ने बताया कि एसआरएल लैब को युवती के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. ताकि ओमीक्रोन वेरिएंट को अलग किया जा सके. युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट के होने की पुष्टि दिल्ली स्थित आईडीएसपी यूनिट द्वारा भी कर दी गई है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने देहरादून में ओमीक्रोन से ग्रसित पहला केस मिलने पर आम जनता से अपील की है कि वह घबराएं नहीं, सर्तकता एवं सावधानी के साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन नियमित रूप से करते रहें.

ये भी पढे़ं:दिल्ली में क्रिसमस, नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा न हो : डीडीएमए

ABOUT THE AUTHOR

...view details