वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om prakash Rajbhar) एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. जिले के दौरे पर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए देशभर के नेताओं को कटघरे में खड़ा किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ गंठबंधन के भी संकेत दिए (OP Rajbhar alliance with Congress). राजभर ने निकाय चुनाव अकेले अपने दम पर जीतने की बात कही. इसके साथ ही कांग्रेस की तारीफ करते हुए एक नई राजनीति की शुरुआत करने का इशारा भी किया.
कोई पार्टी नहीं है खराबःओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह पूर्वांचल की राजनीति की धुरी है, नेता तो दो मुंहा सांप हैं. बीजेपी के बड़े नेता कहते हैं कि सपा और बसपा को खत्म करना है तो पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर को साथ लेना होगा. सपा के शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि जो पुराने साथी किन्हीं कारणों से अखिलेश यादव से नाराज हैं, हम उन्हें मनाएंगे. उन्हें साथ लेकर ही लड़ाई लड़ी जा सकती है. ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल की एक धुरी बना हुआ है और करके दिखाया है. पूर्वांचल में बीजेपी के साथ था तो उसे जीत मिली. सपा के साथ था तो उसे जीत मिली. आगामी राजनीतिक दोस्ती के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस में से कोई पार्टी खराब नहीं है. किसी के भी साथ जाया जा सकता है (OP Rajbhar alliance with Congress).
नेता के ज्यादा फड़फड़ने पर पहुंच जाती हैं एजेंसियांःमऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी को बुधवार को ईडी ने कस्टडी रिमांड पर लिया. इस दौरान जब ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो नेता ज्यादा फड़फड़ाता है, उसके यहां यह एजेंसियां पहुंच जाती हैं. फिर, वह नेता ठंडा पड़ जाता है. ऐसा कांग्रेस के समय में भी होता था और भाजपा की सरकार में भी हो रहा है.