कोडरमा: झारखंड में एक बुजुर्ग के साथ अमानवीय पराकाष्ठा की हदें पार कर दी गई. कुछ लोगों ने मिलकर पहले बुजुर्ग का सिर मुंडवाया, उसके बाद मुंह पर कालिख पोती. फिर गले में जूते चप्पल की माला पहना कर सरेआम घुमाया. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें:दबंगों ने युवक का सिर मुंडवाया, जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया , VIDEO वायरल
मानवता का ऐसा क्रूर रूप झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के भादोडीह से सामने आया है. जहां पहले तो रात में सात लोगों ने घर में घुस कर बुजुर्ग के साथ मारपीट की. फिर अगले दिन उनके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया. घटना 26 जून की बताई जा रही है. पेशे से दर्जी पीड़ित बुजुर्ग के साथ भादोडीह मोहल्ले के मोहम्मद मुस्ताक सिद्धकी, मोहम्मद इश्तियाक सिद्दीकी, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी, मोहम्मद अरबाज सिद्दीकी, मोहम्मद शाहबाज सिद्धकी, अब्दुल्लाह सिद्धीकी और मोहम्मद रवानी ने इस घटना को अंजाम देिया है. जिन्होंने सुबह-सुबह उनके मुंह पर कालिख पोत कर, सिर मुंडवा कर, जूते-चप्पल की माला पहनाकर उन्हें सरेआम बेइज्जत कर मोहल्ले में घुमाया और इसका वीडियो भी वायरल कर दिया.
पीड़ित बुजुर्ग की बेटी ने दर्ज कराया मामला:बहरहाल, इस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति की बेटी ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद तिलैया थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि आरोपी की बेटी उसे टॉर्चर करती थी. उसी को समझाने उसके पिता आरोपी के घर गए थे. जहां उसके पिता के साथ मारपीट की गई और अगले दिन इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया गया. वहीं तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.