दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NSDL एमडी ने मांगा पानी, वित्त मंत्री ने दी बोतल

एक कार्यक्रम के एक वीडियो में, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की प्रबंध निदेशक पद्मजा चंदुरुअपने भाषण के दौरान रुकती हैं और पानी के लिए इशारा करती हैं. तभी केंद्रीय वित्त मंत्री पानी का बोतल लेकर उसके समक्ष आती है. इस दृश्य का वीडियो केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : May 9, 2022, 11:35 AM IST

Updated : May 9, 2022, 12:10 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की प्रबंध निदेशक पद्मजा चंदुरु को पानी देने के लिए सोशल मीडिया पर खुब प्रशंसा बटोर रही है. उन्होंने मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में भाषण के दौरान पानी ऑफर की. घटना के वीडियो में, चुंडुरु को बीच-बीच में पानी के लिए रुकते और इशारा करते हुए देखा जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंच पर चढ़ जाती है और चुंदरु को पानी की बोतल देती है. वित्त मंत्री इस मानवीय पहल से अभिभूत होकर चुंडुरु ने वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया. इसी बीच वहां मौजूद दर्शकों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया. इस क्षणिक घटना ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. इस घटना का वीडियो केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया है.

यह घटना शनिवार को एनएसडीएल की रजत जयंती मनाने के लिए मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में छात्रों के लिए एनएसडीएल के निवेशक जागरूकता कार्यक्रम 'मार्केट का एकलव्य' का शुभारंभ किया. सीतारमण ने कहा, "'मार्केट का एकलव्य' के माध्यम से, आप ऐसे कई लोगों तक पहुंचने में सक्षम होंगे जिन्हें वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता है. यह सही समय है जब लोगों को बाजार के बारे में जानने की जिज्ञासा होती है. एनएसडीएल द्वारा उन्हें शिक्षित करके सही मार्गदर्शन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-संसद में भड़कीं निर्मला सीतारमण, टीएमसी सांसद के टोकने पर आया गुस्सा

Last Updated : May 9, 2022, 12:10 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details