दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की दी बधाई, अच्छे स्वास्थ्य की कामना - जनसंपर्क कार्यक्रम 'सेवा और समर्पण' का शुभारंभ

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर बधाई दी है. वहीं ओडिशा के राज्यपाल ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

By

Published : Sep 17, 2021, 4:06 PM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 71वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. भाजपा की राज्य इकाई ने भगवान लिंगराज मंदिर में 'दीया' (पारंपरिक दीप) जलाया और मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जनसंपर्क कार्यक्रम 'सेवा और समर्पण' का शुभारंभ भी किया.

पटनायक ने ट्विटर पर कहा "प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई

पटनायक ने ट्विटर पर कहा प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. ओडिशा के राज्यपाल के कार्यालय ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा माननीय राज्यपाल माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को शुभकामनाएं देता हूं और देश की सेवा में उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं. जिसके लिए उनके सक्षम मार्गदर्शन और दूरदर्शी की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी के 71वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, आंकड़ा 1 करोड़ के पार

आने वाले वर्षों के नेतृत्व में ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के सेवा और समर्पण अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर भाजपा के युवा मोर्चा ने भगवान लिंगराज मंदिर में दीप प्रज्वलन शिविर आयोजित करने के अलावा रक्तदान शिविर भी लगाया.

रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक प्रधानमंत्री को बधाई दी

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 2035 सीपों का उपयोग करके एक रेत कला के साथ प्रधानमंत्री को बधाई दी. हमारे माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी को उनके जन्मदिन पर बधाई. महाप्रभु जगन्नाथ उन्हें भारत माता की सेवा करने के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें.

पुरी समुद्रतट ओडिशा में #HappyBirthdayModiJi संदेश के साथ 2035 समुद्र के सीपों का उपयोग करके एक सैंड आर्ट इंस्टॉलेशन बनाया गया. सुदर्शन ने एक ट्विटर पोस्ट में रेत कला की एक तस्वीर संलग्न करते हुए बधाई दी.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details