नूंह :हरियाणा के नूंह में 3 करोड़ 60 लाख रुपए के लैपटॉप चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाशों के ठिकानों से कुल 300 लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं.
607 लैपटॉप चोरी कर डाले : नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 11 दिसंबर को ट्रक मालिक पवन के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया था. थाना रोजका मेव पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले चाक वकरम और भरतपुर के रहने वाले अरशद को मामले में आरोपी बनाया था. शिकायत में कहा गया था कि 30 नवंबर को ट्रक तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले से 1311 लैपटॉप लेकर चेन्नई से नागपुर होता हुआ गुरुग्राम के लिए रवाना किया गया था. नागपुर में कुछ लैपटॉप और कंप्यूटर डिवाइस को उतारने के बाद ट्रक पिछले एक दिसंबर को शाम के वक्त नूंह के रेवासन गांव की सीमा पर पहुंचता है. आरोप है कि यहां आने के बाद ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने एक साथ मिलकर गाड़ी से 607 लैपटॉप चोरी कर डाले. इसके बाद दोनों ने घमडोज गुरुग्राम टोल प्लाजा के पास गाड़ी को लावारिस हालत में खड़ा किया और मौके से फरार हो गए. ट्रक मालिक ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में लगे जीपीएस से जब लोकेशन पता लगी, तो वे मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद भोंडसी थाना पुलिस ने पूरी वारदात की जानकारी लेते हुए जीरो एफआईआर दर्ज कर ली.