दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नगा मुद्दा हल होने के करीब, एनएससीएन-के ने की संघर्ष विराम की घोषणा - एस एस खापलांग

नगा मुद्दा हल होने के करीब है. एकमात्र बचे उग्रवादी संगठन एनएससीएन-के ने भी संघर्ष विराम की घोषणा कर दी है. पढ़ें रिपोर्ट.

naga peace talks
नगा मुद्दा

By

Published : Dec 23, 2020, 10:19 PM IST

कोहिमा : नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन-के ने बुधवार को संघर्ष विराम की घोषणा की और कहा कि उसने शांति वार्ता शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क किया है. इस उग्रवादी संगठन का नेतृत्व दुर्दांत उग्रवादी निकी सुमी कर रहा है.

मणिपुर हमले में थे शामिल

एनएससीएन-के ने 2001 में केंद्र के साथ एक संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किया था, लेकिन 2015 में एकपक्षीय तरीके से इसे तोड़ दिया, जब संगठन के तत्कालीन प्रमुख एस एस खापलांग जीवित थे. मणिपुर में 2015 में भारतीय थल सेना के 18 सैनिकों की हत्या के मामले में सुमी मुख्य आरोपी है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उसके सिर पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

माना सरकार कर रही गंभीर और वास्तविक कोशिशें

सुमी ने एक बयान में कहा कि एनएससीएन-के इन वर्षों में नगा मुद्दे का सम्मानजनक और स्वीकार्य राजनीतिक समाधान ढूंढने के लिए प्रयासरत रहा तथा संगठन काफी समय से लंबित इस विषय के शीघ्र समाधान के लिए नगा लोगों की गहरी भावनाओं से भी अवगत है. एनएससीएन-के इस बात से अवगत है कि केंद्र सरकार ने सभी हितधारकों की भागीदारी के साथ नगा मुद्दे का एक अंतिम एवं टिकाऊ समाधान तलाशने के लिए हाल के समय में गंभीर और वास्तविक कोशिशें की हैं. इसलिए, संगठन ने इस अहम मोड़ पर शांति प्रक्रिया को मजबूत करने और उसका समर्थन करने का संकल्प लिया है. हमारे नेताओं ने इस सिलसिले में भारत सरकार के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया है. प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए और नगा लोगों, खासतौर पर नगा सिविल सोसाइटी संगठनों और गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) की आकांक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएससीएन ने 2015 में संघर्ष विराम समझौते को एकपक्षीय तरीके से तोड़ने के पूर्व के फैसले को रद्द करते हुए इस समझौते को तत्काल प्रभाव से फिर से लागू करने का फैसला किया है.

यह था अंतिम उग्रवादी संगठन

संगठन ने कहा कि उसे उम्मीद है कि केंद्र सरकार नगालैंड में शांति और नगा लोगों के व्यापक हितों का लेकर विश्वास बहाली उपाय के तौर पर उसके फैसले का सम्मान करते हुए सकारात्मक जवाब देगी. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय मूल के लोगों एवं कैडर द्वारा म्यांमार से संचालित किया जाने वाला यह अंतिम (उग्रवादी) संगठन है. अधिकारी ने कहा कि उनके शांति प्रक्रिया में शामिल होने से नगा शांति प्रक्रिया में तेजी आएगी, क्योंकि एनएससीएन-के का शेष हिस्सा म्यांमार केंद्रित है और सरकार के लिए वह प्रासंगिक नहीं है.

वार्ता अभी जारी

अन्य प्रमुख संगठन एनएससीएन-आईएम ने 1997 में केंद्र सरकार के साथ एक संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किया था और इसके बाद शांति वार्ताओं में शामिल हुआ था. एनएससीएन-आईएम ने मुद्दे का स्थायी हल निकालने के लिए तीन अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एक प्रारूप समझौते पर हस्ताक्षर किया था. यह समझौता 18 साल तक चली 80 से अधिक दौर की बातचीत के बाद हुआ था. हालांकि, एनएससीएन-आईएम के साथ वार्ता अभी जारी है. वहीं, अलग नगा ध्वज और संविधान की इस संगठन की मांग केंद्र सरकार खारिज कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details