दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जैश आतंकी ने की अजीत डोभाल के ऑफिस की रेकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट - राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी हिदायत-उल्लाह मलिक के पास से रेकी का वीडियो मिलने के बाद एमएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ajit
ajit

By

Published : Feb 13, 2021, 11:09 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 12:33 PM IST

नई दिल्ली : देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी हिदायत-उल्लाह मलिक के पास से डोभाल के ऑफिस के रेकी का वीडियो मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं.

जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी से एक वीडियो टेप बरामद किया गया. वीडियो में, आतंकवादी समूह के सदस्यों ने डोभाल के कार्यालय की रेकी की है.

बताया जा रहा है कि आतंकी ने पिछले साल यह रेकी की थी. मलिक ने डोभाल के कार्यालय और श्रीनगर के अन्य इलाकों का वीडियो रिकॉर्ड करके पाकिस्तान में मौजूद अपने आकाओं को भेजे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. डोभाल 2016 में उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी समूहों के निशाने पर हैं.

Last Updated : Feb 13, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details