नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की. समझा जा रहा है कि उन्होंने पंजाब की पाकिस्तान से लगी सीमा पर ड्रोन से हथियार गिराए जाने सहित कई अन्य सुरक्षा बिंदुओं पर बात की. वहीं अमरिंदर सिंह से बात करने के बाद अजीत डोभाल गृहमंत्री अमित शाह से विचार-विमर्श के लिए उनके आवास पहुंच चुके हैं.
वहीं, बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी में शामिल होने का फैसला कैप्टन अमरिंदर सिंह पर छोड़ दिया है. अगर वे पार्टी में शामिल नहीं होते हैं तो ऐसे में भाजपा उन्हें बाहर से समर्थन कर सकती है. हालांकि कई नेताओं का कहना है कि कैप्टन पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता और सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे.