दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Agniveer recruitment : 'अग्निवीर' भर्ती के लिए अब पहले देनी होगी CEE परीक्षा

भारतीय सेना ने अग्निवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की. अब एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस (सीईई) एग्जाम होगा, जिसके बाद योग्य उम्मीदवारों के लिए शारीरिक फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगा. पहला ऑनलाइन सीईई अप्रैल 2023 में निर्धारित है (online common entrance exam first for Agniveer).

Agniveer recruitment
अग्निवीर भर्ती

By

Published : Feb 4, 2023, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : सेना ने 'अग्निवीर' भर्ती प्रक्रिया (Agniveer recruitment) में बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) देनी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा.

सेना द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में विज्ञापन दिए गए हैं. सेना के अधिकारी के मुताबिक पहला ऑनलाइन सीईई अप्रैल 2023 में लगभग 200 स्थानों पर निर्धारित है. इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी के मध्य से एक महीने की अवधि के लिए खुले रहेंगे.

उनके मुताबिक बदली हुई कार्यप्रणाली चयन के दौरान संज्ञानात्मक पहलू पर अधिक ध्यान केंद्रित करना सुनिश्चित करेगी. इसकी देश भर में व्यापक पहुंच होगी और भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ को कम करके उन्हें अधिक प्रबंधनीय और संचालन में आसान बनाया जाएगा.

सूत्र ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सूत्र ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन तथा संचालन आसान हो सकेगा.

उन्होंने कहा, 'अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मेडिकल जांच और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था. लेकिन, अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है.'

पढ़ें- यूपी में सेना में भर्ती होने का सपना लेकर युवतियों ने लगाई दौड़, मार लिया मैदान

(भाषा इनपुट के साथ)

ABOUT THE AUTHOR

...view details