दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पलानीस्वामी और स्टालिन की सीट पर नोटा वोट

6 अप्रैल को तमिलनाडु के एडाप्पादी विधानसभा सीट पर 167 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. वहीं कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र के 110 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को खारिज कर दिया. डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को भी नोटा वोट मिला है.

NOTA votes
NOTA votes

By

Published : May 2, 2021, 4:13 PM IST

चेन्नई :एडाप्पडी विधानसभा क्षेत्र में कुल 167 मतदाताओं ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी सहित सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नोटा दबाकर खारिज कर दिया.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एडाप्पादी सीट पर 167 मतदाताओं ने 6 अप्रैल को ईवीएम में नोटा, या कुछ उम्मीदवारों में से कोई भी नहीं दबाया है.

पलानीस्वामी, जो अन्नाद्रमुक के संयुक्त समन्वयक हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, डीएमके के टी संभथकुमार के खिलाफ लगभग 20,000 वोटों का एक मजबूत लीड बनाया है.

दूसरी ओर, कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र के 110 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को खारिज कर दिया. इस सीट पर डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन भी उम्मीदवारों में शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details