मुंबई :महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ( Maharashtra Navnirman Sena president Raj Thackeray) के खिलाफ बीड की परली अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. लगातार कई तारीखों पर अदालत में गैरहाजिर रहने की वजह से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
दरअसल 22 अक्टूबर 2008 में मनसे कार्यकर्ताओं ने राज्य ठाकरे के समर्थन में परली में मौजूद राज्य परिवहन निगम की बसों पर पत्थरबाजी की थी. इस दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने बस की विंडस्क्रीन तोड़ देने के अलावा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ कर्फ्यू का उल्लंघन किया था.