दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोबेल पुरस्कार से इस साल अमेरिका के तीन अर्थशास्त्री होंगे सम्मानित - अमेरिका के तीन अर्थशास्त्री

एस बर्नानके, डगलस डब्ल्यू डायमंड और फिलिप एच डायबविग को इस साल नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 10, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 4:06 PM IST

स्टॉकहोम : अर्थशास्त्र में इस साल के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों (America's three economists) को चुना गया है. उन्हें 'बैंकों और वित्तीय संकट पर शोध' के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. स्टॉकहोम में रॉयल स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज में नोबेल समिति ने सोमवार को बेन एस बर्नान्के, डगलस डब्ल्यू डायमंड और फिलिप एच डायबविग को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की. इस पुरस्कार के तहत एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (लगभग नौ लाख अमेरिकी डॉलर) का नकद पुरस्कार दिया जाता है। पुरस्कार 10 दिसंबर को प्रदान किया जाएगा.

अन्य नोबेल पुरस्कारों के विपरीत, अर्थशास्त्र के पुरस्कार का उल्लेख अल्फ्रेड नोबेल की 1895 की वसीयत में नहीं था, बल्कि इस पुरस्कार की शुरुआत उनकी स्मृति में स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने की थी. पहला विजेता 1969 में चुना गया था. पिछले साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार डेविड कार्ड तथा जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इंबेन्स को दिया गया था. कार्ड को यह पुरस्कार न्यूनतम मजदूरी, आव्रजन और शिक्षा कैसे श्रम बाजार को प्रभावित करती है, इस संबंध में शोध के लिए दिया गया। एंग्रिस्ट और इंबेन्स को पुरस्कार उन विषयों पर अध्ययन के लिए दिया गया, जो पारंपरिक वैज्ञानिक तरीकों से स्पष्ट नहीं होते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 10, 2022, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details