देहरादून :उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा कर लौटे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने तबाही के हालात देखे हैं. भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद राज्य में नुकसान कम हुआ, जनहानि कम हुई, क्योंकि पहले ही बचाव को लेकर काम कर लिया गया था.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 16 तारीख को भारत सरकार की तरफ से राज्य को चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बाद सीएम धामी ने सूझबूझ के साथ हालातों को देखा. इसके साथ ही सभी एजेंसियों ने समय से काम पूरा किया. एनडीआरएफ, आर्मी, एसडीआरएफ सभी बारिश आने से पहले अलर्ट मोड पर रही. एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 7 टीमें, पीएसी की 15 कंपनियां और 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहे.
भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद राज्य में कम नुकसान हुआ. 64 मौतें, 3500 लोग रेस्क्यू
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में आपदा के कारण अबतक 64 की मौत हुई है और 11 से अधिक लोग अभी लापता हैं. दो ट्रेकिंग टीम के लोग भी लापता हैं. पहले अलर्ट हो जाने से चारधाम यात्रियों को नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी यात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रोका गया और राहत की बात है कि किसी यात्री की मौत नहीं हुई. 3500 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
14 जगह लोगों को प्रभावित होने से रोका गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में 3 सड़कों के अलावा सभी सड़कें चालू हो गई हैं, बिजली की उपलब्धिता 60 % कर दी गई है. राज्य में 3 या 4 जगह ऐसी हैं जहां पहाड़ों को काटकर सड़क बनानी पड़ेगी.
राहत पैकेज का ऐलान नहीं
गृह मंत्री अमित शाह के आने के बाद राज्य सरकार और जनता को आपदा से निपटने के लिए राहत पैकेज की उम्मीद थी लेकिन शाह ने अपने संबोधन में ऐसे किसी पैकेज की घोषणा नहीं की. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि कुछ महीने पहले ही केंद्र की ओर से राज्य को ढाई सौ करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है. ताजा नुकसान के आकलन के लिए केंद्र से एक सर्वे टीम यहां आएगी. भारत सरकार राज्य की हरसम्भव सहायता करेगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड : ट्रैकिंग पर गए चार पर्यटकों की मौत, कई लापता
दो घंटे का हवाई सर्वे
इससे पहले अमित शाह बुधवार देर रात देहरादून पहुंचे थे, जहां से वो सीधे राजभवन के लिए रवाना हुए. आज सुबह उन्होंने जीटीसी हेलीपैड से हवाई सर्वेक्षण के लिए उड़ान भरी. शाह ने 2 घंटे तक उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, रुद्रपुर, रामगढ़ और पिथौरागढ़ का हवाई दौरा किया. आपदा का हवाई सर्वेक्षण कर जौलीग्रांट लौटे अमित शाह ने एयरपोर्ट पर ही बैठक ली.
राज्य को बड़ा नुकसान
उत्तराखंड में तीन दिनों तक चले जल प्रलय के कारण अबतक प्रदेश में 64 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग अभी भी लापता बताया जा रहे हैं. उत्तराखंड में इस भीषण त्रासदी के निशान अगले महीनों तक देखे जाएंगे. इन तीन दिनों में प्रदेश को अब तक 5 हजार करोड़ से ज्यादा नुकसान हो चुका है. अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन, जलभराव और संपर्क मार्ग टूटने के अलावा अन्य कई तरह के नुकसान देखने को मिले हैं. कई जगह पर छोटे पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. वहींं, कई बड़े पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जो कि प्रदेश के लिए बड़ा नुकसान हैं.
जनहानि की बात करें तो सबसे ज्यादा नैनीताल जिले में 30 मौतें अब तक रिपोर्ट की गई हैं. इस तरह से पूरे प्रदेश में केवल 3 दिनों के भीतर 64 लोग काल के गाल में समा गए हैं. वहीं, कुमाऊं समेत पूरे प्रदेश में तीन दिन की बारिश ने कहर बरपाया है. इससे प्रदेश में काफी नुकसान भी हुआ है. बुधवार को सीएम धानी ने बताया कि उत्तराखंड आपदा में करीब 5 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन सामने आया है.
सड़कों के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान हुआ है. यह मौसम फसलों के ढुलान का मौसम था. इस समय कई हजारों कुंतल अनाज मंडियों में खुला रखा था. अचानक आई इस बेमौसमी बारिश ने संभलने तक का मौका नहीं दिया, जिसके बाद मंडियों में रखा अनाज ही नहीं बल्कि खेतों में तैयार फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा सटीक नुकसान कितना हुआ है, इसको लेकर राजस्व विभाग और तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों को हालात सामान्य होते ही जल्द ही फील्ड पर भेजा जाएगा. उसके बाद सटीक आकलन किया जाएगा.
कई पहाड़ी जनपदों के साथ-साथ मैदानी जनपदों में पेयजल लाइनों को भी नुकसान हुआ है. वहीं विद्युत लाइनें भी कई जगह पर क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनको लेकर डाटा कलेक्ट किया जा रहा है.