दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का असर : गुजरात में नहीं मनेगी होली, केवल होलिका दहन की अनुमति - मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस बार गुजरात में होली मनाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि आवासीय सोसाइटियों तथा गांवों में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सरकार होलिका दहन की इजाजत देगी.

गुजरात में नहीं मनेगी होली
गुजरात में नहीं मनेगी होली

By

Published : Mar 21, 2021, 10:51 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण होली के अवसर पर समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि सीमित संख्या में लोगों के साथ होलिका दहन की परंपरा का निर्वहन जरूर किया जा सकेगा.

उल्लेखनीय है कि होली 29 मार्च को है और होलिका दहन 28 मार्च को होगा. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि आवासीय सोसाइटियों तथा गांवों में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सरकार होलिका दहन की इजाजत देगी.

उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी. पटेल ने कहा, इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मुझे विश्वास है कि गुजरात के लोग नियमों का पालन करेंगे और होली नहीं खेलेंगे.

इसी बीच 18 मार्च को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है. उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, घबराने की जरूरत नहीं है. पहले भी हम ऐसी परिस्थिति का सामना कर चुके हैं. हम अभी लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details