नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा ( Raghav Chadha ) ने रविवार को स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal ) (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है और ऐसी कोई बातचीत नहीं चल रही है.
चड्ढा ने ट्वीट किया, ' आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह-प्रभारी के रूप में मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है और हम बातचीत नहीं कर रहे हैं.'