भरमौर (हिमाचल प्रदेश): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश के भरमौर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक राज के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने नितिन गडकरी से इस क्षेत्र के बारे में बातचीत की जिस पर उन्होंने कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा की 2014 से ही हिमाचल प्रदेश का विकास डबल इंजन की सरकार में तेज गति से संभव हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर एक बार विकास और सुशासन की भाजपा सरकार बनेगी यह मुझे विश्वास है.
उन्होंने कहा की मैं जिस क्षेत्र में गया वहां से शिमला जाने के लिए 24 घंटे लगते हैं, कुछ लोग 18 घंटों का सफर करके आए थे. उनका समय बचाने के लिए मैं जल्द ही योजनाओं को लाने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि सरकार यहां हवा पर खड़ें होने वाले यातायात नेटवर्क बनाने की कोशिश करेगी, हालांकि ये कठिन काम है मगर हम कोशिश करेंगे कि उनके समय की बचत हो.