नई दिल्ली : निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार के उल्लंघन का नोटिस दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोक सभा में अपने भाषण से लोगों को 'उकसाने' का प्रयास किया. उन्होंने कहा है कि राहुल का भाषण 'विशेषाधिकार का उल्लंघन' और 'सदन की अवमानना' है.
दूसरी ओर राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल के '2 इंडियाज' बयान पर कहा, टू इंडिया (rahul two india remark) का मतलब है, एक अमीरों के लिए और एक गरीबों के लिए. दोनों के बीच का अंतर चौड़ा हो रहा है. इसे कम करने का कोई प्रावधान नहीं है. केवल 100 लोग देश की 30% संपत्ति के मालिक हैं. शेष संपत्ति 70% लोगों के बीच बंटती है.
यह भी पढ़ें-लोकसभा में राहुल का मोदी-शाह पर तीखा हमला, बताया- 'किंग' की तरह कर रहे शासन