दिल्ली

delhi

मणिपुर : महिला की हत्या मामले में नौ लोग गिरफ्तार, नगा इलाकों में 12 घंटे का बंद

By

Published : Jul 17, 2023, 11:35 AM IST

मणिपुर में जारी हिंसा में अब तक कम से कम 150 लोगों की जान जा चुकी है. हालात को काबू में करने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है.

12 hour bandh in Naga areas
महिला की हत्या मामले में नौ लोग गिरफ्तार

इंफाल: मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में एक महिला की हत्या के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला की उम्र 55 वर्ष के करीब थी और उसे सावोम्बंग इलाके में शनिवार शाम को गोली मारी गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में पांच महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से दो अग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां जिले के विभिन्न इलाकों से की गई हैं.

इंफाल ईस्ट के पुलिस अधीक्षक कश शिवकांत सिंह ने कहा कि जांच जारी है और अगर इसमें और लोगों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. सिंह के अनुसार, जिस महिला की हत्या की गई है, वह मारिंग नगा समुदाय से ताल्लुक रखती थी. हेईकाकमापाल गांव विकास समिति ने कहा कि वह तीन आरोपियों को क्षेत्र से निर्वासित करेगा. राज्य के उन इलाकों में जहां नगा समुदाय के लोग रहते हैं, वहां सोमवार सुबह छह बजे से 12 घंटे का बंद शुरू हुआ. यह बंद मणिपुर में नगा समुदाय के लोगों के शीर्ष संगठन 'यूनाइटेड नगा काउंसिल’ (यूएनसी) ने महिला की हत्या के विरोध में आहूत किया है.

पढ़ें:Manipur Violence : मणिपुर में उखाड़े गए बिजली के खंभों और पाइप से हथियार बनाए गए

यूएनसी ने हत्या मामले की न्यायिक जांच और आरोपियों के लिए 'ऐसी सजा की मांग की है, जो एक उदाहरण' पेश करे. मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं. राज्य में तब से अब तक कम से कम 150 लोगों की जान जा चुकी है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details