दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के शेल्टर होम से लापता हुईं 9 लड़कियां मिलीं

केरल में एक निजी एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे शेल्टर होम से लापता हुई 9 लड़कियां एर्नाकुलम के इलांजी से मिल गई हैं. पुलिस ने लड़कियों का पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया था.

Etv Bhara9  girls from shelter home missing in Keralat
Etv Bharatकेरल के शेल्टर होम से 9 लड़कियां लापता, पुलिस तलाश में जुटी

By

Published : Nov 14, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 5:28 PM IST

कोट्टायम: केरल के कोट्टयम जिले में एक गैर सरकारी संगठन (NGO) द्वारा चलाए जा रहे शेल्टर होम से सोमवार सुबह गायब हुई नौ लड़कियां एर्नाकुलम के इलांजी में एक लड़की के रिश्तेदार के घर में पाई गईं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि लड़कियां बस से कोट्टायम से कूटट्टुकुलम गईं और फिर इलांजी पहुंच गईं. हालांकि लड़कियों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी. यह आश्रय गृह महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्भया प्रकोष्ठ के अंर्तगत कार्य कर रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले इस आश्रय घर से पांच लड़कियां लापता हो गई थीं जिनके बारे में बाद में पता लिया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चियां किस स्थिति की वजह से लापता हुईं और सुरक्षा में चूक कहां पर हुई.

इससे पहले पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया था. साथ ही पुलिस ने कहा था कि आश्रितों को सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर आश्रय गृह में रखा गया था. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'लड़कियां पिछले कुछ दिनों से आश्रय गृह छोड़ना चाहती थीं और इसके लिए विरोध कर रही थीं. उन्हें लेकिन आश्रय गृह से जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि इसके लिए सीडब्ल्यूसी, अदालत से विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़कियाें को मेडिकल परीक्षण और संबंधित औपचारिकताओं के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आश्रय भवन का रख-रखाव खराब है, जिसे मालिक ने खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें-केरल हाईकोर्ट ने KUFOS के कुलपति डॉ रिजी जॉन की नियुक्ति रद्द की

Last Updated : Nov 14, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details