बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मिल्क पाउडर पैकेट और मिल्क पाउडर बॉक्स में छिपाकर ड्रग्स सप्लाई (Nigerian citizen supplying drugs) करता था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाइजीरिया के नागरिक थॉमस कॉल (Thomas Kaul) को नशीली दवाओं की 260 गोली और 110 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी एक नामी कंपनी के मिल्क पाउडर के पैकेट और मिल्क पाउडर बॉक्स में नशीली दवाओं और गांजा छिपाकर ड्रग्स सप्लाई करता था. पुलिस की एक टीम ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
पूछताछ के दौरान आरोपी थॉमस कॉल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige Group) की मुख्य कार्यकारी निदेशक अंजुम जंग को नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है.