श्रीनगर :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और कश्मीरी अलगाववादी नेताओं मुहम्मद यासीन मलिक, शब्बीर शाह, मसरत आलम के खिलाफ जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग केस में आतंकवाद निरोधक कानून (यूएपीए) के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है. एनआईए कोर्ट ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के लिए फंडिंग पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों ने की. इसके लिए राजनयिक मिशन का भी इस्तेमाल किया गया. आतंकियों को वित्तीय मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद (Hafiz Saeed international militant) ने भी पैसा भेजा. मलिक 10 अप्रैल 2019 से, शाह 25 जुलाई 2017 से और आलम 1 सितंबर 2015 से हिरासत में है. सलाहुद्दीन और हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान में हैं.
एनआईए कोर्ट ने शनिवार को यह आदेश जारी किया. अदालत ने कश्मीरी राजनेता और पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर, व्यवसायी जहूर अहमद शाह वटाली, बिट्टा कराटे, आफताब अहमद शाह, अवतार अहमद शाह, नईम खान, बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्ला और कई अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने का भी आदेश दिया. भारतीय दंड संहिता और यूएपीए जिसमें आपराधिक साजिश, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना, गैरकानूनी गतिविधियां आदि शामिल हैं.
एनआईए के विशेष जज प्रवीण सिंह ने 16 मार्च को जारी आदेश में कहा, 'गवाहों के बयान और दस्तावेजी सबूतों से यह स्पष्ट है कि सभी आरोपियों ने आतंकियों और आतंकी संगठनों को आर्थिक मदद की. इनके पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों से घनिष्ठ संबंध हैं.
पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर का भी नाम
कोर्ट ने कहा कि बहस के दौरान किसी भी आरोपी ने यह तर्क नहीं दिया कि व्यक्तिगत रूप से उनकी कोई अलगाववादी विचारधारा या एजेंडा नहीं है या उन्होंने अलगाव के लिए काम नहीं किया है या तत्कालीन जम्मू और कश्मीर को सरकार से अलग करने की वकालत नहीं की है. गवाहों ने बयान दिया है कि उनका केवल एक ही उद्देश्य था और वह था भारत सरकार से जम्मू और कश्मीर का अलगाव. गवाहों ने आरोपी शब्बीर शाह, यासीन मलिक, जहूर अहमद शाह वटाली, नईम खान और बिट्टा कराटे को ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एपीएचसी) और जेआरएल से जोड़ा है. एक अन्य गवाह ने पूर्व विधायक राशिद इंजीनियर को भी इससे जोड़ा है. रशीद से लेकर जहूर अहमद शाह वटाली तक एपीएजसी और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान / एजेंसियों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं.