श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर और श्रीनगर में चार स्थानों पर छापेमारी की और आतंकवाद की साजिश के एक मामले में एक व्यक्ति इरफान तारिक अंतू को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
प्रमुख जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि सोपोर के क्राल तांग निवासी इरफान तारिक अंतू को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल बद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर और दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश से संबंधित है. उनके सहयोगी जैसे रेसिस्टेंस फ्रंट और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज भी इसमें शामिल हैं.