श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एजेंसी द्वारा जांच किए जा रहे टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि यह छापे इस समय बारामूला कस्बे में उधमपुर जेल में बंद जहूर अहमद मल्ला के आवास पर चल रहे हैं. श्रीनगर जिले के निशात इलाके में भी छापेमारी जारी है. सूत्रों ने कहा कि ये छापे एनआईए द्वारा जांच किए जा रहे टेरर फंडिंग मामले में चल रही जांच का हिस्सा हैं. एनआइए इस मामले की काफी देर से जांच कर रही है.
एनआईए के एक अधिकारी के अनुसार जमात द्वारा जुटाए गए धन को हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलइटी) सहित अन्य अलगाववादी संगठनों को एक सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से भेजा जा रहा है. 18 अप्रैल, 2019 को, भारत ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ दो बिंदुओं पर क्रॉस-एलओसी व्यापार को इस रिपोर्ट के बाद कि इसका इस्तेमाल सीमा पार से तत्वों द्वारा हथियारों, नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा था, अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया था.