दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में IPS गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शुक्रवार को पूर्व पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी (IPS officer Arvind Digvijay Negi) को कथित तौर पर गुप्त रूप से गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप (covert leaking allegations) में गिरफ्तार किया है.

nia
एनआईए

By

Published : Feb 18, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शुक्रवार को अपने पूर्व पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी (IPS officer Arvind Digvijay Negi) को कथित तौर पर गुप्त रूप से गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

NIA के आधिकारिक प्रवक्ता (Official Spokesperson of NIA) ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को दस्तावेज सौंपने के आरोप में यह गिरफ्तारी की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि 2011 के आईपीएस बैच में पदोन्नत एक पुलिस अधिकारी नेगी को पिछले साल 6 नवंबर को एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- एनएसई की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्णा के खिलाफ CBI का लुकआउट सर्कुलर जारी

यह मामला भारत में आतंकवादी गतिविधियों की योजना और क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (over ground workers) के नेटवर्क के प्रसार से संबंधित है. एनआईए ने इस मामले में पहले छह लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान शिमला में तैनात एडी नेगी, आईपीएस की भूमिका का सत्यापन किया गया और उनके घर की तलाशी ली गई. यह भी पाया गया कि एनआईए के आधिकारिक गुप्त दस्तावेज एडी नेगी द्वारा एक अन्य आरोपी व्यक्ति को लीक किए गए थे, जो इस मामले में लश्कर-ए-तैयबा का ओजीडब्ल्यू है.

कौन हैं अरविंद दिग्विजय सिंह नेगी

मूल रूप से किन्नौर के रहने वाले अरविंद दिग्विजय सिंह नेगी (Himachal officer arrested by NIA) निर्भीक और ईमानदार अफसर के रूप में माने जाते रहे हैं. प्रदेश में वर्ष 2006 में सामने आए सीपीएमटी पेपर लीक केस (CPMT Paper Leak Case) की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम में वह बतौर डीएसपी प्रमुख जांचकर्ता थे. अभिभावकों ने भी उन्हें जांच अधिकारी के तौर पर नियुक्त करने की मांग उठाई थी. उस वक्त इस मामले में एक सिटिंग मंत्री के भाई समेत 119 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र बना था. इसके अलावा वह शिमला के बहुचर्चित इशिता तेजाब कांड (Ishita acid case Shimla) के आरोपियों को पकड़ने और कई अन्य मामलों की छानबीन के लिए भी चर्चित रहे हैं. इसके अलावा वह प्रदेश में चर के मामले पकड़ने में भी चर्चा में रहे हैं.

वहीं, एनआईए में रहते हुए भी वह काफी सुर्खियों में रहे. जांच के तहत पिछले दिनों एनआईए ने उनके किन्नौर स्थित ठिकाने और सिरमौर में भी उनके एक करीबी के यहां छापेमारी की थी. इस सर्च रेड का कारण यह है कि उनका नाम जम्मू-कश्मीर के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता से संवेदनशील सूचनाएं साझा करने से जुड़ा है.

शिमला के कोटशेना कॉलेज से हुई है पढ़ाई: बाता दें कि अरविंद दिग्विजय नेगी का शिमला से भी अहम नाता रहा है. हालांकि दिग्विजय नेगी किन्नौर जिले के हैं, लेकिन वह शिमला में ही पले बढ़े और उनकी पढ़ाई भी शिमला में ही हुई. उन्होंने शिमला के चौड़ा मैदान में स्थित कोटशेरा कॉलेज से अपनी स्नातक की डीग्री पूरी की थी. इसके अलावा उन्होंने हिमाचल की राजधानी शिमाल में भी अपनी सेवाएं दी हैं.

Last Updated : Feb 18, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details