दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बोम्मई ने PM मोदी से की मुलाकात - कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली.

बोम्मई ने PM मोदी से की मुलाकात
बोम्मई ने PM मोदी से की मुलाकात

By

Published : Jul 30, 2021, 7:52 PM IST

नई दिल्ली : कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) से मुलाकात की और करीब एक घंटे तक बातचीत की.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर आए बोम्मई ने यहां मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इससे पहले दिन में बोम्मई ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. उन्होंने यहां होटल अशोक में राज्य के सांसदों के लिए दोपहर के भोज का भी आयोजन किया.

'शाह ने राज्य में सुशासन सुनिश्चित करने के लिए कहा'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे राज्य में 'सुशासन' सुनिश्चित करने के लिए कहा है. गृह मंत्री से मुलाकात के बाद कहा, 'उन्होंने (शाह ने) मुझसे राज्य में सुशासन सुनिश्चित करने के लिए कहा है. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसपर खरा उतरूंगा.' बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कर्नाटक में भाजपा विधायक दल के नए नेता चुने गए बोम्मई ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

पढ़ें- यूपी में मानव तस्करी के रोहिंग्या कनेक्शन पर बीजेपी विधायक का बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details