दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट का होगा कायाकल्प, केंद्रीय मंत्रियों ने किया दौरा

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य मंत्रियों अर्जुन मेघवाल और मीनाक्षी लेखी के साथ नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट का दौरा किया. किशन रेड्डी ने बताया नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट को बहुत जल्द एक नए प्रारूप में जनता के लिए खोला जाएगा. इस आर्ट गैलरी को देश की सबसे अच्छी आर्ट गैलरी बनाई जाएगी.

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट
NGMA नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट

By

Published : Jul 21, 2021, 5:25 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य मंत्रियों अर्जुन मेघवाल और मीनाक्षी लेखी के साथ नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट का दौरा किया. बता दें आजादी के 75वीं वर्षगांठ को भारत सरकार ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनना तय किया है और इसी क्रम में दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट को भी एक नया रूप दिया गया है.

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट

NGMA(National Gallery of Modern Art) में देश भर के नामी कलाकारों के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है और अगस्त महीने से इसे आम लोगों के लिये खोला जा सकता है. वहीं आज केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्य मंत्रियों अर्जुन मेघवाल और मीनाक्षी लेखी के साथ नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट का दौरा किया.

किशन रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव पर मॉडर्न आर्ट की एक प्रदर्शनी यहां लगाना तय हुआ है. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट को बहुत जल्द एक नए प्रारूप में जनता के लिए खोला जाएगा. इसके लिये हमारे अधिकारी देश भर से पेंटिंग और कलाकृतियों को एकत्रित करने का काम कर रहे हैं. बता दें इसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को इसे देखने और जानने का मौका मिले यही है.

पढ़ें : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा: मोदी

इस आर्ट गैलरी को देश की सबसे अच्छी आर्ट गैलरी बनाई जाएगी. NGMA के एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर हाउस के नवीनीकरण का कार्य कोरोना काल से पहले से चल रहा है. संभावना है कि अगले महीने तक इसे जनता के लिये फिर से खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details