दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में जॉब गिवर की संख्या में इजाफा, 1.67 लाख नई कंपनियां हुई पंजीकृत

कोरोना वायरस के प्रकोप का देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर तो पडा परंतु भारत की उद्यमशीलता के मामले में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. जिसके अनुसार 1,67000 नई कंपनियां भारत में पंजीकृत हुई जबकि 2020-21 में भी इसमें इजाफा हुआ था क्योंकि 155000 नई कंपनिया रजिस्टर्ड हुई थी. यदि हम साल 2020-21 से 2021-22 की तुलना करें तो 12,000 नई कंपनियां खुली. इसका मतलब है कि लोग जॉब सिकर से जॉब गिवर (job seeker to job giver) की तरफ बढ़ रहे हैं. पढ़े ईटीवी भारत ब्यूरो रिपोर्ट..

भारत में जॉब गिवर की संख्या में जबरदस्त उछाल
भारत में जॉब गिवर की संख्या में जबरदस्त उछाल

By

Published : Apr 19, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 10:54 AM IST

नई दिल्ली:कोविड महामारी ने भारत की अर्थव्यवस्था को हिला दिया रहा परंतु भारत की उद्यमशीलता की भावना को कम करने में विफल रही है. ऐसा लगता है कि जॉब गिवर की संख्या में इजाफा हुआ है. ऐसा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं. एमसीए के अनुसार देश में कंपनियों के प्रशासन और सीमित देयता भागीदारी के लिए नोडल निकाय ने पिछले वित्तीय वर्ष (मार्च 2022 में समाप्त) में रिकॉर्ड 1,67,000 नई कंपनियों को पंजीकृत किया है. नई कंपनी पंजीकरण की यह रिकॉर्ड संख्या पहले कोविड वर्ष (2020-21) के दौरान 1,55,000 नए पंजीकरण का एक नया रिकॉर्ड बना था परंतु 2021-22 ने बीते वर्ष के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.

वित्तीय वर्ष 2020-21 (अप्रैल-मार्च 2021 की अवधि) कोरोना महामारी के प्रकोप से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ था क्योंकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2020 में दुनिया के सबसे कड़े लॉकडाउन को घातक चेन को तोड़ने के लिए लगाया था. कोविड 19 वायरस जो सबसे पहले चीन के वुहान क्षेत्र में मिला था. उसे देखते हुए कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान निगमित कंपनियों की संख्या पिछले किसी भी वर्ष में सबसे अधिक थी. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान निगमन वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान निगमन की तुलना में 8% ज्यादा है. यदि महामारी पूर्व के वर्ष के दौरान नई कंपनियों के पंजीकरण के आंकड़ों से तुलना करें तो पिछले दो वित्तीय वर्षों में नई कंपनियों का पंजीकरण एक रिकॉर्ड है. जैसा कि भारत में 2018-19 में केवल 1,22,000 नई कंपनियों और 2019-20 में 1,24,000 नई कंपनियों का पंजीकरण किया गया था. नई कंपनियों के पंजीकरण में वृद्धि हुई क्योंकि केंद्र ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) पर जोर दिया. एमसीए ने कई पहल की हैं, जिससे भारत में व्यवसाय शुरू करने के लिए कई प्रक्रियाओं, समय और लागत में कमी आयी.

मार्च 2020 में पहले राष्ट्रीय लॉकडाउन से ठीक पहले, सरकार ने फरवरी 2020 में SPICe+ फॉर्म लॉन्च किया. केंद्र सरकार के तीन मंत्रालयों और विभागों में 11 विभिन्न सेवाओं को समायोजन किया गया. मंत्रालय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, श्रम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग और तीन राज्य सरकारों - महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ हैं जो एक केंद्र शासित प्रदेश है. ये प्रक्रियाएं हैं नाम आरक्षण, कंपनी निगमन, निदेशक पहचान संख्या, ईपीएफओ पंजीकरण संख्या, ईएसआईसी पंजीकरण संख्या, एक स्थायी खाता संख्या (पैन) जारी करना, कर कटौती खाता संख्या (टीएएन) जारी करना, महाराष्ट्र राज्य के लिए व्यवसाय कर पंजीकरण संख्या, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल, और बैंक खाता संख्या और जीएसटीएन नंबर (वैकल्पिक आधार पर) और दिल्ली के एनसीटी के लिए दुकान और स्थापना पंजीकरण संख्या.

दौड़ में सबसे आगे महाराष्ट्र: वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 31,107 कंपनियों के साथ पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र से सबसे अधिक नई कंपनियों को पंजीकृत किया गया था, इसके बाद उत्तर प्रदेश (16,969 कंपनियां) दिल्ली (16,323 कंपनियां) कर्नाटक (13,403 कंपनियां) और तमिलनाडु (11,020 कंपनियां) थीं. सेक्टर अनुसार व्यवसाय सेवाओं (44,168 कंपनियों) में अधिकतम कंपनियों को शामिल किया गया था, इसके बाद विनिर्माण (34,640 कंपनियां) समुदाय, व्यक्तिगत और सामाजिक सेवाएं (23,416 कंपनियां) और कृषि और संबद्ध गतिविधियां (13,387 कंपनियां) शामिल थीं.

यह भी पढ़ें-भारत में अनलॉक के बाद कंपनियों के पंजीकरण में रिकार्ड इजाफा

Last Updated : Apr 19, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details