बेंगलुरु : नेपाल में पुलिस के एक जवान को उसके अनुचित व्यवहार के कारण नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने के लिए बेंगलुरु आ गया. लेकिन यहां आकर चोरी जैसे कामों में लीन हो गया. दरअसल, यह शख्स जहां गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा था, वहीं से उसने गहने चुरा लिए. चामराजपेट पुलिस इस शख्स के साथी की तलाश में जुटी है.
नेपाल के थापा सूर्य बहादुर को गिरफ्तार किया गया है. वह 9 महीने पहले शहर आया था. वह चामराजपेट के निवासी सेल्वराज के घर में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था. सेल्वराज ने उसके रहने के लिए अपने घर की चौथी मंजिल पर कमरा भी उपलब्ध कराया था. सेल्वराज की पत्नी सरस्वती पेशे से डॉक्टर हैं.
सेल्वराज और उनके रिश्तेदारों के बीच संपत्ति विवाद के मद्देनजर अदालत के आदेश पर उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा गया था. वे एक अलग घर की तलाश कर रहे थे. इस बीच, सेल्वराज करूर वैश्य बैंक से 50 लाख के गहने ले आए. जब उन्होंने कुछ समय बाद अपनी अलमारी तलाशी, तो वहां से गहने गायब मिले.