दिल्ली

delhi

भारतीय सड़कों पर चल रहे लगभग 14 लाख EV, तिपहिया वाहनों की संख्या अधिक : सरकार

By

Published : Aug 6, 2022, 7:43 PM IST

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 1,34,460 से तीन गुना अधिक हुई है.

सड़क परिवहन
सड़क परिवहन

नई दिल्ली :भारत की सड़कों पर 3 अगस्त 2022 तक कुल 13,92,265 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का उपयोग किया जा रहा है. यह जानकारी सरकार ने संसद में दी. भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने एक सवाल का लिखित जवाब में बताया कि भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन तिपहिया हैं. मंत्री ने कहा, "तीन पहिया वाहनों की कुल संख्या 7,93,370 है। दोपहिया वाहनों की कुल संख्या 5,44,643 है. तीन अगस्त 2022 तक चार पहिया और उससे अधिक पहिये वाले वाहनों की संख्या 54,252 है."

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2021-22 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 1,34,460 से तीन गुना अधिक हुई है. उन्होंने बताया, "ईवी की बिक्री में वृद्धि मुख्य रूप से फेम इंडिया योजना चरण- 2 के तहत प्रदान किए गए प्रोत्साहन के लिए जिम्मेदार है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीद मूल्य में एक अग्रिम कमी के रूप में फेम मानदंडों को पूरा करने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों को प्रदान किया जाता है."

मंत्री ने अपने जवाब में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई कई पहलों का भी उल्लेख किया. इन पहलों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करना, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर/चार्जिंग स्टेशनों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करना, बैटरी की कीमतों में कमी और अन्य शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details